Bakrid 2020: देशभर में मनाई जा रही बकरीद, जामा मस्जिद में अदा की गई नमाज | वनइंडिया हिंदी

2020-08-01 1

Between the Corona period, the festival of Eid-ul-Azha i.e. Bakrid is being celebrated all over the country today. In the Jama Masjid in Delhi, people offered prayers on Saturday morning. Prayer was offered at Jama Masjid in Delhi at 6.5 am ……. However, this time the Corona crisis has weakened its brightness slightly. People of Muslim community have reached Jama Masjid to offer prayers in Delhi, but they are following social distancing and have masked.

कोरोना काल के बीच आज देशभर में ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा है. दिल्ली स्थित जामा मस्जिद में लोगों ने शनिवार सुबह नमाज अदा की. दिल्ली की जामा मस्जिद में सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर नमाज अदा की गई......हालांकि इस बार कोरोना संकट ने इसकी चमक थोड़ी फीकी कर दी है। दिल्ली में मुस्लिम समुदाय के लोग जामा मस्जिद नमाज पढ़ने के लिए तो पहुंचे हैं लेकिन वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और मास्क भी लगाया हुआ है।

#Eid #Bakrid #Muslimfestival